rahul-gandhi-lobbying-for-approval-of-foreign-companies39-corona-vaccine-ravi-shankar-prasad
rahul-gandhi-lobbying-for-approval-of-foreign-companies39-corona-vaccine-ravi-shankar-prasad

विदेशी कंपनियों की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहे राहुल गांधी : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर विदेशी फार्मा कंपनियों द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिलाने के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया है। रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि बतौर पार्ट टाइम राजनीति में नाकाम होने के बाद अब राहुल गांधी फुल टाइम लॉबिंग करने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में कमी टीकों की नहीं, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल के प्रति बुनियादी प्रतिबद्धता की है। उन्हें अपनी पार्टी की सरकारों को अपने वसूली उपक्रमों को रोकने के लिए पत्र लिखना चाहिए और उन लाखों वैक्सीनों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिनको उन्होंने दबा रखा है। रविशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत टीके की कमी का सामना नहीं कर रहा है लेकिन राहुल गांधी जरूर लोगों की अनदेखी का सामना कर रहे हैं। भाजपा नेता ने सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी ने अब तक टीका क्यों नहीं लगवाया। क्या वह टीका नहीं लगवाना चाहते हैं या फिर पहले ही अपनी विदेश की कई गुप्त यात्राओं में उधर ही टीका लगवा लिया है और इसका खुलासा नहीं करना चाहते। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के टीके की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाई जाए और टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने गत आठ अप्रैल को लिखे इस पत्र में यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से सही तरीके से क्रियान्वयन न किए जाने और उसमें लापरवाही के कारण टीकाकरण का प्रयास कमजोर पड़ता दिख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि टीके के आपूर्तिकर्ताओं को जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएं ताकि टीके तैयार करने की क्षमता में इजाफा हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in