rahul-gandhi-and-congress-trying-to-derail-the-fight-against-kovid-bjp
rahul-gandhi-and-congress-trying-to-derail-the-fight-against-kovid-bjp

राहुल गांधी और कांग्रेस कोविड के खिलाफ लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे: भाजपा

नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने मंगलवार को कहा कि जब भी महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोई मोड़ आता है, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी कोविड के खिलाफ इस लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं। एक संवाददाता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, जब भी कोविड के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मोड़ आता है, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने राजनीति करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने इस लड़ाई को पटरी से उतारने की कोशिश की। इससे पहले दिन में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गांधी ने कहा था, अगर आपको लगता है कि दूसरी लहर खराब थी, तो तीसरी लहर और भी खराब होने वाली है। इसलिए टीकाकरण पर ध्यान देना चाहिए और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वायरस ना हो। गांधी ने यह भी कहा कि भारत में कोविड की मृत्यु संख्या पांच से छह गुना अधिक हो सकती है, लेकिन टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, क्योंकि दूसरी लहर खराब थी, तीसरी लहर और भी खराब हो सकती है। इसके जवाब में पात्रा ने कहा, जब भी देश में कुछ अच्छा होता है और अच्छा प्रदर्शन करता है, तो कहीं ना कहीं कांग्रेसी नाराज हो जाते हैं। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे विषय पर सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को भारत पूरी दुनिया में एकमात्र ऐसा देश बन गया, जिसने एक दिन में लगभग 87 लाख लोगों को टीका लगाया। केंद्र के कोविड प्रबंधन पर कांग्रेस पार्टी का एक श्वेत पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कोविड पर हमारी श्वेत पत्र रिपोर्ट के पीछे का विचार अंतर्²ष्टि और जानकारी प्रदान करना है ताकि आने वाली लहरों में परिहार्य मौतों को रोका जा सके। श्वेत पत्र का जिक्र करते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सुबह प्रेस वार्ता कर श्वेत पत्र की बात कर बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा, मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि कोरोना की दूसरी लहर कांग्रेस शासित राज्यों से शुरू हुई है। कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर कांग्रेस शासित राज्यों में हुआ और सबसे ज्यादा मामले कांग्रेस शासित राज्यों में आए। पात्रा ने यह भी दावा किया कि कोविड की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौतें कांग्रेस शासित राज्यों से हुई। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in