फ्रांस से 5 राफेल फाइटर जेट ने भरी उड़ान, 48 घंटे में पहुंचेंगे भारत
फ्रांस से 5 राफेल फाइटर जेट ने भरी उड़ान, 48 घंटे में पहुंचेंगे भारत

फ्रांस से 5 राफेल फाइटर जेट ने भरी उड़ान, 48 घंटे में पहुंचेंगे भारत

पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी सीमा तनाव के बीच भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए पांच राफेल फाइटर जेट ने सोमवार को फ्रांस से उड़ान भर दी है। राफेल 48 घंटे में भारत पहुंचेंगे। पांचों फाइटर प्लेन को सात भारतीय पायलट उड़ाकर अंबाला एयरबेस ला रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस से भारत आते समय पांचों फाइटर प्लेन 28 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अल डाफरा एयरबेस पर उतारा जाएगा। यहां पर राफेल विमानों की चेकिंग होगी और फ्यूल भरा जाएगा। इसके बाद पांचों राफेल विमान 29 जुलाई की सुबह भारत पहुंचेंगे। राफेल अंबाला एयरबेस पर तैनात होगा। भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदने की डील की है, जिसमें से अभी पांच विमान की डिलीवरी दी जा रही है। वायुसेना इसमें 60 किलोमीटर तक मारक क्षमता की हवा से जमीन पर मार करने वाली नई पीढ़ी की मिसाइलें लगाने पर विचार कर रही है। यह विमान विभिन्न प्रकार के शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है। यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीएस की मिटोर, स्कैल्प क्रूज मिसाइल, मीका हथियार प्रणाली राफेल जेट विमानों के हथियार पैकेज में शामिल होंगे। संबंधित सूत्रों ने बताया कि वायुसेना की नजर अब मध्य दूरी के हवा से जमीन पर लक्ष्य भेदने वाली मोड्यूलर हथियार प्रणाली हैमर की खरीद पर टिकी है और इसके लिए उसकी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों को अहम हथियारों एवं शस्त्राास्त्रों की तीव्र खरीद के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त आपात वित्तीय शक्तियों का इस्तेमाल करने की योजना है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in