आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल, मौसम साफ ना हुआ तो जोधपुर में कर सकते हैं लैंड, स्टैंडबाई में एयरबेस
आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल, मौसम साफ ना हुआ तो जोधपुर में कर सकते हैं लैंड, स्टैंडबाई में एयरबेस

आज अंबाला पहुंचेंगे 5 राफेल, मौसम साफ ना हुआ तो जोधपुर में कर सकते हैं लैंड, स्टैंडबाई में एयरबेस

अंबाला. पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे विवाद के बीच आज 5 राफेल विमान भारत में आ जाएंगे। इन विमानों का भारत और भारतीय वायुसेना लंबे वक्त से इंतजार कर रही है। राफेल ने फ्रांस से सोमवार को उड़ान भरी थी। इसके बाद यूएई के अल दफरा एयरबेस पर विमान उतरे। यहां से विमान भारत के लिए उड़ान भरी। रास्ते में एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग भी की गई। सभी 5 विमान अंबाला एयरबेस पर तैनात किए जाएंगे। निश्चित तौर पर राफेल आ जाने से चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ेगी। उधर, मौसम विभाग ने बताया कि अंबाला में आज बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही दिन में 1-2 बार बारिश भी हो सकती है। अगर अंबाला में मौसम साफ नहीं हुआ तो जोधपुर एयरबेस पर विमानों की लैंडिंग कराई जा सकती है। एयरबेस को स्टैंडबाई पर रखा गया है। 12 पायलटों ने की ट्रेनिंग पूरी भारत ने 36 राफेल फ्रांस से खरीदे हैं। 5 विमानों का पहला बेच 29 जुलाई को भारत पहुंचेगा। अब तक वायुसेना के 12 पायलट राफेल के लिए अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। वहीं, कुछ और ट्रेनिंग की फाइनल स्टेज में हैं। दोनों देशों के बीच हुए करार के मुताबिक, फ्रांस को भारत के 36 पायलटों को राफेल उड़ाने की ट्रेनिग देना है। इनमें से ज्यादातक की ट्रेनिंग फ्रांस में होगी। 2 जून को राजनाथ सिंह ने की थी फ्रांस की इससे पहले 2 जून को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली से बात की थी। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया था कि भारत में राफेल तय वक्त में आएंगे, कोरोना का असर डिलीवरी पर नहीं पड़ेगा। 300 किलोमीटर दूर जमीन पर भी साध सकता है निशाना राफेल का मिसाइल सिस्टम काफी आधुनिक और बेहतर है। यह विमान हवा से हवा और हवा से जमीन पर सटीक निशाना साधने वाले हथियारों को अपने साथ ले जाने में सक्षम है। राफेल में लगी मीटियोर मिसाइल है, जो 150 किलोमीटर मार कर सकती है। वहीं, स्कैल्फ मिसाइल 300 किलोमीटर तक मार कर सकती है। जबकि HAMMER का इस्तेमाल कम दूरी के लिए किया जाता है। यह मिसाइल आसमान से जमीन पर वार करने के लिए कारगार साबित होती है। राफेल की खासियतें 1- लंबाई- 15.30 मीटर 2- चौड़ाई- 10.80 मीटर 3- वजन- 15000 किलो (हथियारों के साथ) 4- स्पीड – 2450 किमी/घंटा 5- रेंज- 3700 किमी-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in