दुश्मन सावधानः वाटर सैल्यूट के साथ राफेल की भारत में एंट्री
दुश्मन सावधानः वाटर सैल्यूट के साथ राफेल की भारत में एंट्री

दुश्मन सावधानः वाटर सैल्यूट के साथ राफेल की भारत में एंट्री

भारतीय वायुसेना के बेड़े में पांच सुपरसोनिक राफेल शामिल हो गए हैं। इन फाइटर विमानों की हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर हैप्पी लैंडिंग हो गई है। विमानों का एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्यूट देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद हैं। लैंडिंग से पहले इन विमानों ने अंबाला एयरबेस की परिक्रमा की। अंबाला में धूप निकल आई है। ऐसे में लैंडिग में कोई समस्या नहीं रही। जानकारी के अनुसार पांचों राफेल फाइटर विमान को दो सुखोई MKI विमान एस्कोर्ट कर रहे थे। अंबाला एयरबेस के आसपास वाहनों की मूवमेंट पूरी तरह रोक दिया गया था। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी। राजनाथ सिंह ने लिखा कि वायुसेना में राफेल विमान का शामिल होना, एक क्रांतिकारी बदलाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस सौदे को किया गया, जो वायुसेना की शक्तियों को बढ़ाएगा।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in