भारत के कतर और बहरीन में नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
भारत के कतर और बहरीन में नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

भारत के कतर और बहरीन में नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। कतर में भारत के नवनियुक्त राजदूत दीपक मित्तल और बहरीन में भारत के राजदूत पीयूष श्रीवास्तव ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में औपचारिक मुलाकात की। राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीरें साझा कर यह जानकारी दी गई। भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस) के 1998 बैच के अधिकारी और विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव, दीपक मित्तल को हाल ही में कतर में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया था। दीपक मित्तल ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य किया है। वहीं, 1998 बैच के अधिकारी और मंत्रालय में संयुक्त सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in