कमर मोहसिन 25 साल से खुद मोदी को राखी बांध रहीं, लेकिन इस बार डाक से भेजनी पड़ी, कहा- आपके अगले 5 साल अच्छे से बीतें
कमर मोहसिन 25 साल से खुद मोदी को राखी बांध रहीं, लेकिन इस बार डाक से भेजनी पड़ी, कहा- आपके अगले 5 साल अच्छे से बीतें

कमर मोहसिन 25 साल से खुद मोदी को राखी बांध रहीं, लेकिन इस बार डाक से भेजनी पड़ी, कहा- आपके अगले 5 साल अच्छे से बीतें

कमर मोहसिन शेख…इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन के तौर पर जाना जाता है। ये रिश्ता कैसे बना? इसके बारे में आगे बताएंगे, लेकिन पहले ये जान लीजिए कि कमर मोहसिन कोरोना की पाबंदियों के चलते इस बार रक्षाबंधन पर मोदी से नहीं मिल पाएंगी, इसलिए उन्होंने बाय पोस्ट राखी भेजी है। पाकिस्तान में पली-बढ़ीं मोहसिन, मोदी की बहन ऐसे बनीं… मोहसिन शादी के बाद अहमदाबाद में सैटल हो गईं। उन्होंने बताया, ‘हम मोदी को पिछले 30-35 सालों से जानते हैं। पहली बार दिल्ली में मुलाकात हुई थी। जब उन्हें पता चला कि मैं कराची से हूं और अहमदाबाद में शादी हुई है तो उन्होंने मुझे बहन बोला। मेरा भी कोई भाई नहीं था, इसलिए कुछ साल बाद रक्षाबंधन पर जब हम दोबारा दिल्ली गए तो मैंने उन्हें राखी बांधी। बीते 25 साल से ये सिलसिला बना हुआ है।’ रक्षाबंधन पर मोदी के सीएम बनने की प्रार्थना की थी ‘एक बार राखी बांधते हुए मैंने कहा कि आप गुजरात के मुख्यमंत्री बन जाएं, यह प्रार्थना करूंगी। उस वक्त उन्होंने हंसी में बात टाल दी, लेकिन बाद में मुख्यमंत्री बन गए। अगले रक्षाबंधन पर मैंने कहा कि ऊपर वाले ने मेरी प्रार्थना सुन ली…और अब तो वे प्रधानमंत्री भी बन गए हैं।’ मोदी भाई को राखी मिल गई ‘मेरी भेजी हुई राखी और किताब उन्हें मिल गई है। मैं खुद जाना चाहती थी, लेकिन कोरोना की वजह से सभी परेशान हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि उनके अगले 5 साल अच्छे से बीतें। उनके पॉजिटिव फैसलों को पूरी दुनिया जाने। मैं उनकी अच्छी सेहत की कामना करूंगी।’-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in