punjab-panchayat-in-support-of-deep-sidhu-resolution-passed
punjab-panchayat-in-support-of-deep-sidhu-resolution-passed

पंजाब : दीप सिद्धू के समर्थन में उतरी पंचायत, पारित प्रस्ताव

श्री मुक्तसर साहिब ( पंजाब ), 03 फरवरी (हि.स.) । दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान को लेकर चर्चित हुए दीप सिद्धू के समर्थन को लेकर बुधवार को उदेकरण गांव की पंचायत भी आ गई है। चर्चित दीप सिद्धू मूल रूप से उदेकरण गांव का ही निवासी है। इसे लेकर गांव में पंचायत और ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से दीप सिद्धू के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि दीप सिद्धू पर लगाए गए आरोप गलत हैं, उसने युवाओं को किसान मोर्चे के साथ जोड़ा है, उसने तिरंगा की कोई बेअदबी नहीं की। गांव वासी दीप के पक्ष में खुलकर खड़े हो गए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत में लोगों ने कहा कि अगर दीप सिद्धू गद्दार है तो गांव के सभी लोग ही गद्दार हैं। दीप ने तिरंगे का अपमान नहीं किया बल्कि उसने तो सिख पंथ के केसरी झंडे के साथ साथ तिरंगे का भी सम्मान किया है। गौरतलब है कि चंद रोज पहले बठिंडा के गांव रायके कलां की पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित करके घर का एक-एक सदस्य दिल्ली आंदोलन भेजने और दिल्ली में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई में योगदान न डालने वाले को 1500 रुपये जुर्माने की बात कही थी। हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा /रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in