punjab-mig-21-crashed-in-moga-news-of-pilot39s-death
punjab-mig-21-crashed-in-moga-news-of-pilot39s-death

पंजाबः मोगा में मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत की खबर

नरेंद्र जग्गा मोगा /चंडीगढ़, 21 मई ( हि.स.)। पंजाब के मोगा के नगर बाघा पुराना के समीप गुरुवार-शुक्रवार रात्रि करीब एक बजे मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में गंभीर रूप से पायलट अभिनव चौधरी की मौत की खबर है। भारतीय हवाई सेना ने इसकी पुष्टि की है। हादसा उस समय हुआ जब मिग 21 लुधियाना के हलवारा स्टेशन से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रहा था। मध्य रात्रि के बाद जहाज गिरने से इलाके में जोरदार धमाका हुआ। गाँव लंगेआना खुर्द के करीब हुई इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए और इसकी सूचना सम्बंधित विभागों को दी गई। मिग 21 हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल पायलट अभिनव चौधरी की मौत की खबर है। उपलब्ध सूचना के मुताबिक प्रशिक्षण के तहत अभिनव चौधरी ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 की उड़ान भरी थी। बाद में जहाज़ में आग लग गई और यह हलवारा स्टेशन के करीब मोगा के गाँव लंगेआना खुर्द के करीब दुर्घटनाग्रस्त कर गिरा। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in