punjab-jaito-files-case-against-artist-deep-sidhu-for-violation-of-corona-rules
punjab-jaito-files-case-against-artist-deep-sidhu-for-violation-of-corona-rules

पंजाब : जैतो में कलाकार दीप सिद्धू के खिलाफ कोरोना नियमों की अवहेलना का मुकदमा दर्ज

जैतो/चंडीगढ़, 24 मई (हि.स.) । किसान संगठनों (जत्थेबंदियों) के कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष में चर्चित रहे और लालकिला पर झंडा फहराया वाले आरोपित पंजाबी अदाकार दीप सिद्धू के खिलाफ पंजाब के जैतो पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार दीप सिद्धू श्री गुरुद्वारा जैतआना साहिब जैतो व उप-मंडल जैतो के गांव मत्ता में पहुंचे और उन्होंने थोड़ी देर भाषण देकर किसान आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इस दौरान लोगों ने जब उसने सवाल किए तो वह सही ढंग से ज़वाब नहीं दे सके और वहां से चले गए। इस दौरान ही डी.एस.पी. जैतो परमिंदर सिंह ग्रेवाल पी.पी.एस. ने बताया कि दीप सिद्धू अपने 15-25 साथियों के साथ 2-3 गाड़ियों में जैतो के गांव मत्ता व श्री गुरुद्वारा जैतआना साहिब आए थे और उन्होंने कोऱोना नियमों का उल्लघंन किया है जिस कारण दीप सिद्दू के खिलाफ पुलिस स्टेशन जैतो में एफ.आई.आर.नं.78 धारा 188 व 269 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज किया गया है। डी.एस.पी. परमिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि फिलहाल दीप सिद्धू के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है और उनके साथ जो 3-4 गाड़ियां साथ थीं, उनके नंबर नोट कर लिया गए हैं । दीप सिद्धू को गिरफ्तार करने के उपरांत ही पता चलेगा कि उनके साथ कौन- कौन व्यक्ति साथ थे। उन्होंने बताया कि दीप सिद्धू पर मामला दर्ज हुआ है उसे गिरफ्तार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र जग्गा /रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in