punjab-international-smuggler-gang-busted-eight-kilograms-of-heroin-recovered-three-arrested
punjab-international-smuggler-gang-busted-eight-kilograms-of-heroin-recovered-three-arrested

पंजाब : अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, आठ किलो हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार

होशियारपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब की होशियारपुर जिला पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फार्चूनर गाड़ी के बम्पर में बने गुप्तस्थान से आठ किलो हेरोइन भी बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है। जिला पुलिस ने शनिवार को माहिलपुर-फगवाड़ा मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी बीच आई फार्चूनर गाडी की जांच में हेरोइन बरामद की गई। गाड़ी में सवार लोगों की पहचान बरनाला जिले के महलकलां निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ़ सुखी और पटियाला निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ़ काला एवं जगदीप सिंह सोनी के रूप में हुई है। सुखविंदर सिंह पर पहले भी कई मामले दर्ज़ हैं, जिनमें दो मामले गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत दिल्ली एवं रोपड़ में दर्ज हैं। सुखविंदर नामी आतंकी दयासिंह लाहौरिया का करीबी है। उससे वर्ष 2007 में भी सिधवां बेट में छह किलो हेरोइन और चार पिस्टल बरामद हुए थे। वह वर्ष 2019 में ही जमानत पर छूटा था। पूछताछ में ये बात भी सामने आई कि सुखविंदर पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाया करता था और वहीं से उसके संबंध पाकिस्तानी तस्करों से हुए थे। वह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर भारत में बेचता था। बरामद की गई हेरोइन पंजाब एवं अन्य राज्यों में भेजी जानी थी। उधर, एक अन्य मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) की टीम ने एक कार की स्टेपनी से 20 लाख रुपये की 'ड्रग मनी' और पांच किलो चुरा पोस्त बरामद की है। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in