punjab-factory-roof-collapses-three-laborers-killed

पंजाब : फैक्टरी की छत गिरी , तीन मजदूरों की मौत

-जैक से फैक्टरी की इमारत उठाने के दौरान हुआ हादसा लुधियाना, 05 अप्रैल (हि.स.)। लुधियाना के डाबा मार्ग पर बाबा मुकंद सिंह नगर में सोमवार को एक फैक्टरी की छत से गिरने से तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गयी जबकि कई मजदूर घायल हो गए। बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब मजदूर फैक्टरी की इमारत को जैक से ऊपर उठा रहे थे। फैक्टरी मालिक और ठेकेदार हादसे के बाद वहां से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार लुधियाना के डाबा मार्ग पर बाबा मुकंद सिंह नगर में स्थित फैक्टरी की इमारत को आज सुबह 11 बजे के करीब कुछ मजदूर जैक से ऊपर उठाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दाैरान फैक्टरी की छत गिर गयी और उसमें ये मजदूर दब गए। इससे वहां पर अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई। जब तक बचाव और राहत कार्य शुरू हो पाता तब तक तीन मजदूरों की जान चली गयी और कई घायल हो गए थे। इस कार्य में 40 मजदूर लगे हुए थे। बताते हैं कि यह कार्य नगर निगम की बिना अनुमति से किया जा रहा था। अभी तक फैक्टरी में मलबा खंगालने का कार्य जारी है। जिला उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। बचाव टीमों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस शामिल है। पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि अभी तक घटनास्थल से तीन मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 11 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना होने के बाद फैक्टरी मालिक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज़ कर लिया है। इमारत गिरने से पड़ोस की दो फैक्ट्ररियों को और एक पास खड़े ऑटो को भी नुकसान पहुंचा है। हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र जग्गा/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in