punjab-dgp-gave-instructions-to-intensify-vigil-amid-festive-season
punjab-dgp-gave-instructions-to-intensify-vigil-amid-festive-season

त्योहारी सीजन के बीच पंजाब के डीजीपी ने चौकसी तेज करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने त्योहारों के नजदीक आने के साथ ही शनिवार को चौकसी तेज करने की जरूरत पर जोर दिया और खुफिया अधिकारियों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने मोहाली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिनके साथ एडीजीपी वरिंदर कुमार, एडीजीपी, आंतरिक सुरक्षा आर. एन. ढोके और एडीजीपी, काउंटर इंटेलिजेंस अमित प्रसाद भी शामिल रहे। इस बैठक के दौरान त्योहारी सीजन को देखते हुए खासतौर पर चौकसी बरतने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब राज्य में ग्रेनेड और आरडीएक्स से लदे टिफिन बॉक्स की बरामदगी के अलावा अन्य हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी देखी जा रही है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा किए जा रहे बड़े प्रयासों का संकेत है। ब्रीफिंग के बाद, डीजीपी ने संतोष व्यक्त किया कि पंजाब पुलिस आतंकवाद विरोधी मोर्चे पर बहुत अच्छा काम कर रही है और विभिन्न मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। सहोता के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, राज्य में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है और पंजाब पुलिस किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in