प्रियंका का योगी सरकार पर तंज- 'मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की'
प्रियंका का योगी सरकार पर तंज- 'मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की'

प्रियंका का योगी सरकार पर तंज- 'मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की'

नई दिल्ली, 12 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के साप्ताहिक लॉकडाउन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिए जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा 'मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की'। प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि उप्र में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और सरकार असफलता छुपाने के लिए लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। दिन प्रतिदिन नए-नए नियम बनाकर जनता को परेशान किया जा रहा है। प्रियंका ने तंज किया कि ‘मर्ज़ बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को उप्र सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा की। राज्य में अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही बाजार, दुकानें मॉल व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सकेंगे। शनिवार और रविवार दो दिन सोशल एक्टिविटी को कम किया जाए जिससे कोरोना के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके।सरकार के इस फैसले को लेकर ही प्रियंका ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in