मणिमंजरी आत्महत्या मामले की हो निष्पक्ष जांच: प्रियंका गांधी
मणिमंजरी आत्महत्या मामले की हो निष्पक्ष जांच: प्रियंका गांधी

मणिमंजरी आत्महत्या मामले की हो निष्पक्ष जांच: प्रियंका गांधी

नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर दु:ख जताया है। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि इस युवा अधिकारी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उस पर दबाव बनाया जा रहा था। प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट के जरिए बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि सरकार को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों की देखरेख करनी चाहिए। ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके अधीनस्त कर्मी किस हाल में हैं और उन पर कोई दबाव तो नहीं है, इसकी जानकारी रखें। उन्होंने यह भी कहा कि खबरों के मुताबिक मणिमंजरी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे, जिसके बाद से वह लगातार दबाव में थीं। ऐसे में जरूरी है कि मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले, इसके लिए सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है। उल्लेखनीय है कि बलिया में सोमवार की शाम 30 वर्षीय पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी तैनाती मनियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) के पद पर थी। आवास विकास कॉलोनी में पंखे के हुक से लटकती उनकी लाश मिली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर अधिकारी की कॉल डिटेल के जरिए आत्महत्या की जांच हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in