प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने को कहा
प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने को कहा

प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधारने को कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हाल में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि वह कानून-व्यवस्था ठीक करें, जनता परेशान है. प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र. प्रियंका ने लिखा है कि प्रदेश में कानून-व्यस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. आपराधिक घटनाओं में सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने की जरूरत है. मंगलवार को प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखा कि कानपुर, गोण्डा और गोरखपुर की घटनाएं आपके संज्ञान में होंगी. मैं गाजियाबाद के एक परिवार की पीड़ा की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहती हूं. मेरी इस परिवार से बात हुई. गाजियाबाद के व्यवसायी विक्रम त्यागी करीब एक महीने से लापता हैं. परिवार को अपहरण की आशंका है. बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस और प्रशासन इस तरफ ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है. दो दिन पहले कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मिला था. परिजन परेशान हैं. प्रियंका गांधी ने सीएम योगी मांग की है कि विक्रम त्यागी के परिजनों की मदद करें, साथ ही पुलिस अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित करें कि पूरी तरह से उनकी मदद की जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपहरण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. इस समय इन मामलों के प्रति पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरी मुस्तैदी और दक्षता से कार्रवाई करें. प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के हालात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वो अपराध के मुद्दों पर लगातार अपनी बात रखती रहती हैं. वो प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कह चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगी.-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in