private-hospitals-included-in-government-hospitals-including-corona-vaccines-will-be-introduced-from-march-1
private-hospitals-included-in-government-hospitals-including-corona-vaccines-will-be-introduced-from-march-1

सरकारी अस्पताल समेत पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में 1 मार्च से लगेंगे कोरोना के टीके

- 60 साल के ऊपर एवं विशेष बीमारियों से ग्रसित 45-59 के बीच के उम्र वाले लोग लगवा सकेंगे टीके - स्वास्थ्य सचिव ने टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। सरकारी अस्पतालों समेत सीजीएचएस समेत सभी पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में एक मार्च से कोरोना के टीके उपलब्ध होंगे। हालांकि अभी 60 साल के ऊपर के व्यक्ति और 45-59 साल के बीच विशेष बीमारियों से ग्रसित लोग ही अभी टीके लगवा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों में तो यह टीका निशुल्क होगा लेकिन निजी अस्पताल में लोगों को सरकार द्वारा तय शुल्क अदा करना होगा। अभी शुल्क का ऐलान नहीं किया गया है। टीकाकरण के दूसरे तीसरे चरण की शुरुआत सुचारू रूप से हो इसके लिए शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (को-विन) पर अधिकार प्राप्त समूह की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कोविड-19 वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (एनईजीवीएसी) के सदस्य डॉ. आर.एस. शर्मा के साथ राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और एमडी (एनएचएम) के साथ आयु उचित समूहों के टीकाकरण पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मौजूद थे। बैठक में राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि निजी स्वास्थ्य़ सुविधाओं को कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने के लिए उनके पास टीकाकरण प्रक्रिया के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए। टीके की शीशी के भंडारण के लिए मूल कोल्ड चेन उपकरण होने चाहिए। टीका लगाने वाले लोगों तथा स्टाफ की अपनी टीम होनी चाहिए। किसी एईएफआई मामले के प्रबंधन के लिए पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए। लाभार्थिय़ों को लाना होगा पहचान पत्र लाभार्थियो को केन्द्र सरकार के अस्पतालों व निजी अस्पतालों में आधार कार्ड, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है), 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित), एचसीडब्ल यू एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र/अधिकारिक पहचान पत्र - (दोनों में से एक फोटो और जन्मल तिथि के साथ) साथ लाना होगा। राष्ट्र व्यारपी कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को प्रारंभ किया गया था, अब इस अभियान को 1 मार्च, 2021 से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले सभी को टीका दिया जाएगा। तीन प्रकार से हो सकेगा पंजीकरण एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्य सेतू आदि जैसे आईटी एप्लीकेशनों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर कोविड टीकाकरण के रूप में काम करने वाले सरकारी तथा निजी अस्पतालों की जानकारी और तिथि तथा समय की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। लाभार्थी अपनी पसंद का सीवीसी चुन सकेगा और टीकाकरण के लिए एपॉइंटमेंट बुक कर सकेगा। ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उन लोगों को चिन्हित कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाने और साइट पर अपने को रजिस्टर कराने की अनुमति देता है जो स्वयं रजिस्टर नहीं कर पाए थे। सुविधाजनक कोहोट पंजीकरण इस व्यवस्था के अंतर्गत राज्य/केंद्रशासित सरकार अति सक्रिय नेतृत्व करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in