priority-to-complete-construction-projects-within-stipulated-time-frame-anjali-goyal
priority-to-complete-construction-projects-within-stipulated-time-frame-anjali-goyal

निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना प्राथमिकता : अंजली गोयल

हाजीपुर (बिहार), 1 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व मध्य रेल की नव पदस्थापित महाप्रबंधक अंजली गोयल ने गुरुवार को कहा कि माल लदान में वृद्घि, यात्री सुविधा, संरक्षा, कर्मचारी कल्याण एवं निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक गोयल वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक पद का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा, माल लदान, यात्री सुविधा, संरक्षा, कर्मचारी कल्याण एवं निर्माण परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। इस क्रम में सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों एवं किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। महाप्रबंधक ने साफतौर से माल ढुलाई में और अधिक बढ़ोत्तरी करने की बात कहते हुए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को इस दिशा में तीव्र गति से प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की क्लोज मनिटरिंग करते हुए उसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने पर बल दिया। यात्री सुरक्षा को अति महत्वपूर्ण बताते हुए गोयल ने कहा कि ट्रेनों का परिचालन सही समय पर हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। महाप्रबंधक अंजली गोयल ने आगे कहा, संरक्षित रेल परिचालन संरक्षा नियमों के पालन पर ही निर्भर है। संरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने प्लेटफॉर्म, रेल परिसर, ट्रेनों आदि की साफ-सफाई पर विशेष रूप से जोर देते हुए इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in