prime-minister-will-do-39discussion-on-exam39-on-wednesday-14-lakh-students-parents-and-teachers-register
prime-minister-will-do-39discussion-on-exam39-on-wednesday-14-lakh-students-parents-and-teachers-register

प्रधानमंत्री बुधवार को करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 14 लाख छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने कराया पंजीकरण

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। देश और विदेश के लाखों छात्र बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 14 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। 'परीक्षा पे चर्चा' का यह चौथा संस्करण बुधवार शाम 7 बजे पहली बार आनलाइन आयोजित होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 14 लाख छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि दुनिया के लगभग 81 देशों के छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के इस प्रेरक कार्यक्रम से जुड़ने के लिए रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। पोखरियाल ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा, 7 अप्रैल को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 'परीक्षा पे चर्चा'-2021 के चतुर्थ संस्करण में सहभागिता कर लाभान्वित हों एवं परीक्षा के तनाव और असफलता के डर को दूर कर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में स्वयं के आत्मविश्वास को जगा कर सफलता के पथ पर बढ़ें। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और स्वयं प्रभा के 32 चैनलों पर यह प्रसारित होगा। पोखरियान ने कहा कि यह दुनिया का पहला ऐसा उदाहरण है जब किसी देश के प्रधानमंत्री सीधे-सीधे करोड़ों छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं। पोखरियाल ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा को लेकर मन में तनाव आना सामान्य प्रक्रिया है। ऐसे में तनाव रहित परीक्षा के लिए प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन संजीवनी का काम करता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in