prime-minister-to-lay-foundation-stone-of-dhubri-phulbari-and-majuli-bridge-on-thursday-in-assam
prime-minister-to-lay-foundation-stone-of-dhubri-phulbari-and-majuli-bridge-on-thursday-in-assam

असम में गुरुवार को धुबरी-फूलबारी और माजुली सेतु की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत करेंगे और साथ ही धुबरी-फूलबारी सेतु की आधारशिला रखेंगे तथा माजुली सेतु के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मुताबिक ‘‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’’ की शुरुआत जोगीघोपा स्थित अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल पर नीमाती-माजुली द्वीप, उत्तरी गुवाहाटी-दक्षिणी-गुवाहाटी और धुबरी-हाटसिंगीमारी शिलान्यास के बीच पोत संचालन के उद्घाटन से होगी। इसके अलावा व्यावसायिक सुगमता के लिए डिजिटल समाधानों की शुरुआत भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ‘‘महाबाहु ब्रह्मपुत्र’’ का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में संपर्क बढ़ाना है और ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के किनारे रहने वालों के लिए विभिन्न विकास परक गतिविधियों को अंजाम देना है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in