दूसरे मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-the-second-maritime-india-summit-2021
prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-the-second-maritime-india-summit-2021

2 -4 मार्च तक आयोजित होने वाले समिट में 22 देश ले रहे हैं भाग नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाले दूसरे मैरीटाइम इंडिया समिट 2021 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे । 2 मार्च से वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाले समिट में 22 देशों की कंपनियां भाग ले रही हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस समिट के माध्यम से भारत में मैरीटाइम क्षेत्र में 11 अलग- अलग सेक्टर में निवेश की संभावना पर मंथन होगा। इस समिट में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चाबहार के विभिन्न आयाम पर भी चर्चा की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्रालय के सचिव डॉ. संजीव रंजन ने बताया कि इस समिट से करीब ढाई लाख करोड़ की 400 परियोजनाओं में निवेश की उम्मीद है। इनमें पोर्ट के विकास, अंतरराजीय जलमार्ग विकास, समुद्रीतटों के विकास, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक, सी प्लेन, टूरिज्म सहित 11 अलग-अलग सेक्टर की परियोजनाएं शामिल हैं। इस समिट में अमेरिका, डेनमार्क, रुस, ब्राजील, जापान, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड सहित 22 देश भाग ले रहे हैं। इसके साथ देश की 22 शिपिंग कंपनियां भी भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस समिट में भाग लेने के लिए अब तक कई देशों से एक लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। समिट से पहले देश के विभिन्न पोर्ट प्राधिकरण, एजेंसियों के साथ ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश के 370 समझौते किए गए हैं। इस समिट में इस क्षेत्र के सभी आयामों और संभावनाओं पर तीनों दिनों तक मंथन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in