prime-minister-narendra-modi-expressed-grief-over-the-accident-in-katihar-bihar
prime-minister-narendra-modi-expressed-grief-over-the-accident-in-katihar-bihar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के कटिहार में हुए हादसे पर जताया दुख

-मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की नई दिल्ली, 23 फरवरी(हि.स.)। बिहार के कटिहार में सड़क हादसे छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं। यह हादसा कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बता दें कि यह घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कुर्सेला पुल पर हुई। पुल पर तेज गति में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की गति इतनी तेज थी कि इसमें स्कॉर्पियो में सवार नौ लोगों में छह की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in