prime-minister-modi-said-in-bengal---39didi-defeat-is-in-front-of-you-accept-it39
prime-minister-modi-said-in-bengal---39didi-defeat-is-in-front-of-you-accept-it39

बंगाल में बोले प्रधानमंत्री मोदी - 'दीदी हार आपके सामने है, इसे स्वीकार कीजिए'

प्रधानमंत्री ने चुनाव हो चुकने वाले क्षेत्र के अधिकारियों को किसानों की सूची बनाने को कहा बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद सबसे पहला निर्णय किसान निधि भेजने का होगा कोलकाता, 03 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सरकार बनने को लेकर भाजपा आश्वस्त है। बंगाल में चुनाव प्रचार की श्रृंखला में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हुगली जिले के तारकेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने मतदान हो चुके क्षेत्र के अधिकारियों को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लाभार्थियों की सूची बनाना शुरू करने को कहा है। शनिवार को हुगली जिले के तारकेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इस बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएंगे। मोदी ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं, वहां के अधिकारी अभी से ही किसानों की सूची बनाना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के खाते में 18 हजार रुपये ट्रांसफर करने के निर्णय को मूर्त रूप दे दिया जाएगा। मोदी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि जब कोई ईवीएम को दोष देने लगे, चुनाव आयोग को गाली देने लगे तो समझ लीजिए कि उसका खेल खत्म हो चुका है। क्रिकेट के मैदान में कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझ लीजिए उसके खेल में खोट है। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग हर परीक्षा में पास हुए हैं। फेल तो वो लोग हुए हैं, जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया। उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला के विजन के लिए यहां के लोग भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं। इसलिए यहां के लोगों ने पहले दो चरण में ही भाजपा की जीत का रास्ता तय कर दिया है। 02 मई को क्या नतीजे आएंगे, इसकी झलक हम दो दिन पहले ही नंदीग्राम में देख चुके हैं। मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि हर चरण के मतदान के साथ दीदी की बौखलाहट बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि दीदी हार आपके सामने है। इसे स्वीकार कीजिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनिए। दीदी, निर्वाचन खेल नहीं है, गणतंत्र खेल नहीं है। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों ने ही ममता को 10 साल पहले सिर आंखों पर बैठाया था। लेकिन दीदी इन्हीं का अपमान कर रही हैं। मोदी ने ममता से पूछा कि इतनी कड़वाहट कहां से लाती हो।दीदी की बौखलाहट का एक बड़ा कारण उनके 10 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड है। यहां पुरानी इंडस्ट्री बंद हो चुकी हैं, कारखाने बंद हो गए हैं, युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हुगली कभी सबसे बड़े कारखाने का केंद्र रहा है, लेकिन आज क्या हालत हो गई है। मोदी ने कहा कि हुगली का आलू बड़ी तादाद में हर साल इसलिए खराब हो जाता है, क्योंकि दीदी ने यहां पर्याप्त संख्या में कोल्ड स्टोरेज नहीं बनाए हैं, जो कोल्ड स्टोरेज हैं भी, वो सिंडीकेट चला रहे हैं। यहां के किसान औने-पौने दाम पर आलू बेचने को मजबूर हैं। 02 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहला कार्य किसानों के हित में फैसला लिया जायेगा और यहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की राशि भेजी जायेगी। हर किसान को 18 हजार रुपये मिलेंगे। मैं चाहता हूं कि दुर्गा पूजा से पहले ये पैसा किसानों के खाते में पहुंच जाना चाहिए। प्रधनमंत्री ने कहा कि केंद्र की हर योजना के सामने दीदी दीवार बनकर खड़ी होती आई हैं। बिना गारंटी के गरीबों को लोन देने की स्कीम, आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के इलाज की योजना लागू है लेकिन ममता बनर्जी ने ये सब बंगाल में लागू ही नहीं होने दिया। मोदी ने कहा कि तारकेश्वर नाथ हमारी आस्था का केंद्र है। हमने काशी विश्वनाथ का विकास बड़े पैमाने पर किया है। इसी तरह तारकेश्वर मंदिर का विकास भी किया जा सकता है। उन्होंने बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कमल वाला बटन दबाकर लोग भाजपा की सरकार बनाएं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in