prime-minister-modi-remembers-maharana-pratap-rabindranath-tagore-and-gopal-krishna-gokhale
prime-minister-modi-remembers-maharana-pratap-rabindranath-tagore-and-gopal-krishna-gokhale

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराणा प्रताप, रबिंद्रनाथ टैगोर और गोपाल कृष्ण गोखले को किया याद

नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीर योद्धा महाराणा प्रताप, नोबेल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर और समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी जयंती पर याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी 481वी जयंती पर नमन करते हुए ट्वीट किया, “अपने अप्रतिम साहस, शौर्य और युद्ध कौशल से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मातृभूमि के लिए उनका त्याग और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा।” प्रधानमंत्री ने गुरुदेव टैगोर को उनकी 160वीं जयंती पर नमन करते हुए ट्वीट कर कहा, “टैगोर जयंती पर, मैं महान गुरुदेव टैगोर को नमन करता हूं। उनके अनुकरणीय आदर्श हमें उस भारत का निर्माण करने के लिए शक्ति और प्रेरणा देते रहें जिसका उन्होंने सपना देखा था।” प्रधानमंत्री ने समाज सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी 155वीं जयंती पर याद करते हुए ट्वीट कर कहा,“महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी गोपाल कृष्ण गोखले को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रसेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों को सदा प्रेरित करता रहेगा।” हिन्दुस्थान समाचार/सुशील / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in