prime-minister-modi-appealed-to-the-saints---due-to-corona-the-kumbh-should-be-kept-symbolic
prime-minister-modi-appealed-to-the-saints---due-to-corona-the-kumbh-should-be-kept-symbolic

प्रधानमंत्री मोदी ने संतों से की अपील- कोरोना के चलते कुम्भ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को संतों से अपील की है कि कोरोना संकट के चलते अब हरिद्वार कुम्भ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। प्रधानमंत्री ने आज आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बातचीत की और सभी संतों का हाल जाना। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कई संतों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्वीट कर कहा, "आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।" उन्होंने कहा, "मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।" हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in