धेमाजी (असम), 22 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को धेमाजी जिला के सिलापथार में एक कार्यक्रम में डिजिटल तरीके से इंडियन ऑयल की बंगाईगांव रिफाइनरी में आईएनडीएमएएक्स यूनिट, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया जिला के माकुम स्थित हेबड़ा गांव में निर्मित एक गैस कंप्रेसर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अलावा धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन करने के साथ ही सुआलकुची में इंजीनियरिंग कॉलेज की भी आधारशिला रखी। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद