prime-minister-expressed-grief-over-the-death-of-khandwa-mp-nand-kumar-singh-chauhan
prime-minister-expressed-grief-over-the-death-of-khandwa-mp-nand-kumar-singh-chauhan

खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का देर रात दिल्ली के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। पिछले लगभग एक महीने से वे मेदांता में भर्ती थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। नंद कुमार चौहान के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई केन्द्रीय मंत्री ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि नंद कुमार सिंह चौहान के निधन से दुखी हूं। उन्हें संसद की कार्यवाही में योगदान, संगठन को मजूबत करने की योग्यता और पूरे मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नंद कुमार चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हमने एक आदर्श, समर्पित जननेता को खो दिया है, राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नंदू भैया की पार्थिव देह को भोपाल के भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा, इसके बाद बुधवार को उनके गृहग्राम शाहपुर अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in