preventing-the-infection-of-koreana-is-not-only-the-responsibility-of-the-police-but-the-responsibility-of-every-citizen-commissioner-of-police
preventing-the-infection-of-koreana-is-not-only-the-responsibility-of-the-police-but-the-responsibility-of-every-citizen-commissioner-of-police

कोराेना संक्रमण को रोकना केवल पुलिस की नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी: पुलिस आयुक्त

हैदराबाद में अब तक कोरोना नियमों के उल्लंघन के 1.65 लाख मामले दर्ज हैदराबाद, 27 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान कोरोना नियमों के उल्लंघन करने पर हैदराबाद में अब तक 1.65 लाख मामले दर्ज किए हैं। पिछले दो दिन में ही सात हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए लगातार सख्ती बरत रही है। यह जानकारी नगर पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने दी। गुरुवार को एक बयान जारी कर नगर पुलिस आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दूसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है, बल्कि खतरा सिर पर मण्डरा रहा है। कोरोना ऐसे लापरवाह लोगों की तलाश में है, जो दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेकार सड़कों पर घूमते हैं। ऐसे लापरवाह लोगों के जरिए कोरोना उनके घर पहुँचकर उन्हें और उनके घर वालों को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में लॉकडाउन और कोरोना नियमों के उल्लंघन 1.65 लाख मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन के दौरान 7 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें मास्क न लगाने पर 2,590, शारीरिक दूरी का पालन के 380, अनावश्यक भीड़ जुटाने के 110 और लॉकडाउन व कर्फ्यू उल्लंघन के 4,086 मामले दर्ज किए गए हैं। अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस की सख्ती को लेकर आलोचना की जा रही है, लेकिन यह मामला जबर्दस्ती का नहीं है और न ही कोरोना संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी केवल पुलिस की है।इसके लिए हर नागरिक जिम्मेदार है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in