President will give Digital India Award-2020 on Wednesday
President will give Digital India Award-2020 on Wednesday

राष्ट्रपति बुधवार को देंगे डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान करेंगे। यह पहली बार है कि डिजिटल इंडिया अवार्ड की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हुई है जिसमें आवेदन, चयन और पुरस्कार कार्यक्रम तीनों शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केन्द्र ई-गवर्नेंस और डिजिटल बदलाव के तहत सरकारी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए द्विवार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित करती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद इस वर्चुअल आयोजन में शामिल होंगे। वर्जुअल कार्यक्रम में विज्ञान भवन, गुजरात, कोलकाता और चेन्नई से लोग शामिल होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in