President, Vice President expressed grief over the fire incident in Maharashtra hospital
President, Vice President expressed grief over the fire incident in Maharashtra hospital

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के अस्पताल में आग की घटना पर जताया दुख

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना पर शोक व्यक्त किया। अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत हो गई। राष्ट्रपति कोविंद ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में एक अस्पताल की सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने की घटना में शिशुओं की असामयिक मृत्यु का समाचार पाकर व्यथित हूं। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in