president-vice-president-condole-the-death-of-nand-kumar-singh-chauhan
president-vice-president-condole-the-death-of-nand-kumar-singh-chauhan

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने नंद कुमार सिंह चौहान के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद औऱ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने लोकसभा सदस्य नंद कुमार सिंह चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। राष्ट्रपति ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने शोक संदेश में कहा, “मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान के निधन की जानकारी से दुःख हुआI वे एक कुशल संगठनकर्ता, लोकप्रिय जनसेवक और प्रखर वक्ता थे। वे खंडवा के साथ पूरे प्रदेश के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते थे। मैं उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।” उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चौहान के निधन पर दुख जताते हुए कहा, “ लोक सभा सदस्य नन्द कुमार सिंह चौहान के असामयिक निधन का समाचार सुन कर स्तब्ध हूं। चौहान मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेता थे जो सदैव किसानों और दुर्बल वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध रहे। शोकाकुल परिजनों और सहयोगियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का 68 वर्ष की उम्र में यहां मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया था। चौहान ने गत सोमवार देर रात्रि अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि नंदकुमार सिंह चौहान 2014 से 2018 तक भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष रहे। वे छह बार सांसद और दो बार विधायक रहे । उनके परिवार में पत्नी दुर्गेशश्री और पुत्र हर्षवर्धन सिंह और दो पुत्रियां हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in