president-vice-president-condole-the-death-of-dpiit-secretary-guruprasad-mohapatra
president-vice-president-condole-the-death-of-dpiit-secretary-guruprasad-mohapatra

राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति ने डीपीआईआईटी सचिव गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शोक जताया

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। महापात्र का शनिवार को कोरोना से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में निधन हो गया है। वह लंबे समय से एम्स में भर्ती थे। राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, "डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। एक उत्कृष्ट नौकरशाह, उनकी कार्य नैतिकता और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण अनुकरणीय रहेगा। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।" उप राष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, "उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव श्री गुरुप्रसाद महापात्रा जी के आकस्मिक निधन से देश ने एक निष्ठावान कर्मठ सिविल अधिकारी खो दिया है। नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, शहरी विकास तथा उद्योग क्षेत्र के विकास में आपकी सेवाओं को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करेगा। शोकग्रस्त परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति!" भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1986 बैच के अधिकारी डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र ने 1 अगस्त 2019 को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) में सचिव का पद का कार्यभार संभाला था। डीपीआईआईटी में सचिव पद का कार्यभार संभालने से पहले वह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे। इससे पहले वह वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र सूरत (गुजरात) में निगम आयुक्त के पद पर भी रहे। डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र देश में अनेक सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रबंध निदेशक के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in