president-vice-president-and-prime-minister-congratulated-on-easter
president-vice-president-and-prime-minister-congratulated-on-easter

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी ईस्टर पर बधाई

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को ईस्टर की बधाई देते हुए कहा कि यीशु मसीह के जीवन से हमें शांति, प्रेम और भाईचारे की शिक्षा मिलती है। उल्लेखनीय है कि ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने के तीसरे दिन यीशु के फिर से जी उठने की याद में दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर का पर्व मनाते हैं। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, सभी को ईस्टर की बधाई। यीशु मसीह के पुनर्जीवन की स्मृति में यह त्योहार विश्व भर में हर्षोल्लोस के साथ मनाया जाता है। यह हमें आशा और खुशी देता है जो मानवता की जन्मजात अच्छाई में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। यीशु मसीह की शिक्षा हमारे समाज में प्रेम, स्नेह और सद्भाव के बंधन को मजबूत करती हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, भगवान ईसा मसीह के पुनरूज्जीवन दिवस के प्रतीक, 'ईस्टर' के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। उन्होंने कहा, मानवता के उद्धारक के रूप में परम पूजनीय ईसा मसीह ने प्रेम, शांति, करुणा और क्षमा के माध्यम से मानवता की मुक्ति के पथ को आलोकित किया। उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी मनुष्यों के प्रति दयालु बनकर 'ईस्टर' के पर्व को मनाएं। मैं कामना करता हूँ कि यह त्योहार हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समरसता लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ईस्टर पर बधाइयां। आज के दिन हम ईसा मसीह की पवित्र शिक्षाओं को याद करते हैं। सामाजिक सशक्तीकरण पर उनका जोर दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’’ हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in