president-kovind39s-cataract-surgery-was-successful-discharged-from-hospital
president-kovind39s-cataract-surgery-was-successful-discharged-from-hospital

राष्ट्रपति कोविंद की मोतियाबिंद की सर्जरी रही सफल, अस्पताल से मिली छुट्टी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गुरुवार को नई दिल्ली के आर्मी अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई। राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा, सर्जरी सफल रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सर्जरी नई दिल्ली में भारतीय सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में हुई। इस साल मार्च में, राष्ट्रपति ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियक बाईपास सर्जरी कराई थी। कोविंद को 27 मार्च को एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां जांच के बाद, डॉक्टरों ने उन्हें योजनाबद्ध बाईपास प्रक्रिया से गुजरने की सलाह दी थी। 75 वर्षीय कोविंद को अनुसंधान और रेफरल अस्पताल से इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उन्हें 26 मार्च को सीने में तकलीफ के बाद भर्ती कराया गया था। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in