president-kovind-said-39i-am-recovering-after-bypass-surgery39
president-kovind-said-39i-am-recovering-after-bypass-surgery39

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘बाईपास सर्जरी के बाद ठीक हो रहा हूं’

सुशील बघेल नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सफल बाईपास हार्ट सर्जरी के बाद गुरुवार को कहा कि वह ठीक हो रहे हैं। कोविंद ने डॉक्टरों और उनकी सेवा-शुश्रूषा करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कोविंद के हवाले से लिखा गया, "बाईपास सर्जरी के बाद, डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के अद्भुत समर्पण के कारण मैं ठीक हो रहा हूं।" “मैं भारत और विदेश के नागरिकों और नेताओं के संदेशों से, मुझे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राष्ट्रपति ने कहा, "आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करना कठिन है।" राष्ट्रपति ने कहा, “मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना वाले भारतीय और विदेशी नागरिकों और नेताओं के संदेशों से मैं अभिभूत हूं। आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करना कठिन है।" उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद की 30 मार्च को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई थी। इससे पहले, सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें 26 मार्च को सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से 27 मार्च को उन्हें एम्स में स्थानांतरित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in