
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाओं के साथ ही देशवासियों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए देश व समाज की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है। ईद की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार को जारी शुभकामना संदेश में कहा, ईद-उल-फितर के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। रमजान के पवित्र महीने के दौरान रोजा रखने, नियमपूर्वक नमाज अदा करने और अल्लाह की इबादत करने के बाद मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का यह मुबारक त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने का अवसर होता है। ईद-उल-फितर का दिन स्वयं को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने के लिए फिर से समर्पित करने का दिन भी होता है। उन्होंने कहा, आइए हम सब कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी नियमों और दिशा-निर्देशों के पालन का और समाज एवं देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील