president-approves-appointment-of-vice-chancellors-in-12-central-universities
president-approves-appointment-of-vice-chancellors-in-12-central-universities

राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को दी मंजूरी

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद ने 12 विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। भारत के राष्ट्रपति, राम नाथ कोविंद, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर हैं। उनके आदेश से ही विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की जाती है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, 12 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति ने 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए वीसी की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है, इनमें हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु और हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (गया), मणिपुर यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर विश्वविद्यालयों में भी नए कुलपति की नियुक्ति को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के कुल 22 पद खाली हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री का कहना था कि इनमें से 12 पदों पर नियुक्तियों को विजिटर द्वारा पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in