president-and-vice-president-greet-holi
president-and-vice-president-greet-holi

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने दी होली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को देशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्साह व आशा का संचार करता है। मेरी कामना है कि उमंग और उल्लास का यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विविधता में निहित राष्ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे। उपराष्ट्रपति वेंकैया ने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह उल्लासमय पर्व आपके और आपके प्रियजन के जीवन में सौहार्द, सहृदयता, शांति, स्वास्थ्य, शिक्षा और समृद्धि लाए। आग्रह करता हूं कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बतायी गई हर आवश्यक सावधानी रखें और सुरक्षित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/ प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in