पहले चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 30 सीटों पर 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 74 लाख मतदाता

preparations-for-the-first-phase-of-voting-are-complete-74-lakh-voters-will-decide-the-fate-of-191-candidates-in-30-seats
preparations-for-the-first-phase-of-voting-are-complete-74-lakh-voters-will-decide-the-fate-of-191-candidates-in-30-seats

कोलकाता, 26 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 6:30 बजे तक कड़ी सुरक्षा में मतदान होगा। मतदान के पहले चरण के पांच जिलों में 30 विधानसभा क्षेत्रों में 730 कंपनी केंद्रीय बल तैनात किया गया है। शनिवार को बांकुड़ा जिले की चार, पश्चिम मेदिनीपुर की छह, झाड़ग्राम की चार, पूर्व मेदिनीपुर की सात और पुरुलिया की नौ सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में 21 महिला उम्मीदवार हैं, जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 171 है। पहले चरण में मतदान के दौरान केंद्रीय बल की 730 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें बांकुड़ा में 92 कंपनी, पश्चिम मेदिनीपुर में 139 कंपनी, पूर्व मेदिनीपुर में 169, पुरुलिया में 189 और झाड़ग्राम में 144 कंपनी केंद्रीय बल की टीम तैनात रहेगी। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बंगाल पुलिस के जवान नहीं रहेंगे। इसके साथ ही तीन गुणा त्वरित प्रतिक्रिया बल की तैनाती की गई है। इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 73,80,942 है, जिनमें से पुरुषों की संख्या 37,52,938 और महिलाओं की संख्या 36,27,949 है। सीएम के आवास क्षेत्र के इंस्पेक्टर को हटाया गया पहले चरण के चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने इंस्पेक्टर शांतनु सिन्हा विश्वास को हटा दिया है। उनका तबादला डॉयरेक्टर ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंस में कर दिया गया है। वह अब चुनाव ड्यूटी पर कार्य नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर सिन्हा मुख्यमंत्री आवास क्षेत्र कालीघाट थाने पर नियुक्त थे। --- इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान राज्य में पहले चरण में जिन 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी (एसी), कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दांतन, नयाग्राम (एसटी), गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी (एसटी), खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, बिनपुर (एसटी), बांदवान (एसटी, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार( एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), सातलोता (एससी) छतना, रानीबांध (एसटी) और रायपुर पर मतदान होगा। ------ यह सात विधानसभा क्षेत्र हैं संवेदनशील पहले चरण के 30 में से सात निर्वाचन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें से 11 सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए आरक्षित हैं।पिछले विधानसभा चुनाव में इन 30 सीटों में से 27 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने दो व आरएसपी ने एक सीट जीती थी। भाजपा का पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर खाता नहीं खुल पाया था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में इन जिलों में शानदार प्रदर्शन के बाद भाजपा को इस बार यहां काफी उम्मीदें हैं। 191 उम्मीदवारों में 48 पर आपराधिक केस, 19 करोड़पति पहले चरण में 191 उम्मीदवारों में से 48 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 42 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे कम संपत्ति वाले दो उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 500 रुपये है। चार उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी संपत्ति शून्य हैं। 96 उम्मीदवार महज पांचवीं से बारहवीं पास हैं, जबकि 96 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से 12वीं तक घोषित की है, जबकि 92 ने स्नातक व उससे ज्यादा बताई है। तीन उम्मीदवारों ने अपनी शिक्षा योग्यता डिप्लोमाधारक घोषित की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in