Preparations for first phase vaccination in Andhra complete, journalists in Krishna district also preferred
Preparations for first phase vaccination in Andhra complete, journalists in Krishna district also preferred

आंध्र में पहले चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, कृष्णा जिले में पत्रकारों को भी प्राथमिकता

अमरावती, 14 जनवरी (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में भी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में पहले चरण में 3.90 लाख कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जायेगा। बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पुणे से विजयवाड़ा पहुंच गई है और यहां से वैक्सीन बॉक्सों को जिलों में भेजा रहा है। जिलों में वैक्सीन के भंडारण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में राज्य के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। राज्यभर में ऐसे 3.90 लाख लोगों की पहचान की जा चुकी है। गुरुवार को कृष्णा जिले के जिलाधीश इम्तियाज ने यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की मांग पर आश्वासन दिया है कि कोरोना टीका के लिए पत्रकारों को भी प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में पत्रकारों ने भी प्रशंसनीय भूमिका निभाई थी, जिसके लिए वे भी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की सरकारी नियमावली के अनुसार फ्रंटलाइन वाॅरियर्स की तरह पत्रकारों के लिए भी प्राथमिकता के आधार पर विशेष शिविर में टीका लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /नागराज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in