pravas-singh-sworn-in-as-a-member-of-cerc
pravas-singh-sworn-in-as-a-member-of-cerc

प्रवास सिंह ने सीईआरसी के सदस्‍य के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने सोमवार को प्रवास कुमार सिंह को केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्युत मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रवास कुमार सिंह को 16 दिसम्बर 2020 को जारी आदेश के तहत सीईआरसी का सदस्य नियुक्त किया गया था। सिंह एलएलबी डिग्रीधारी हैं। सीईआरसी में नियुक्त किये जाने तक वह झारखंड एसईआरसी में सदस्य (विधि) के तौर पर कार्य कर रहे थे। सीईआरसी की स्थापना भारत सरकार ने विद्युत नियामक आयोग अधिनियम 1998 के प्रावधानों के तहत की थी। सीईआरसी विद्युत अधिनियम 2003 के तहत गठित एक केन्द्रीय आयोग है। विद्युत अधिनियम 2003 को ईआरसी अधिनियम 1998 के स्थान पर लाया गया था। आयोग में एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होते हैं। इसमें केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष भी शामिल हैं, जो पदेन सदस्य होते हैं। अधिनियम के तहत सीईआरसी के मुख्य कार्यों में केन्द्र सरकार के मालिकाना हक वाली तथा उसके द्वारा नियंत्रित कंपनियों द्वारा उत्पादित विद्युत के शुल्क का नियमन करना, अन्य विद्युत उत्पादक कंपनियों के शुल्क का नियमन करना और एक से अधिक राज्यों को विद्युत की बिक्री करना, एक राज्य से दूसरे राज्य को भेजी जाने वाली विद्युत का नियमन करना और इस तरह से भेजी गई विद्युत का शुल्क तय करना आदि शामिल हैं। अधिनियम के अंतर्गत सीईआरसी केन्द्र सरकार को राष्ट्रीय विद्युत नीति और शुल्क नीति तय करने की सलाह दे सकती है, विद्युत उद्योग की गतिविधियों में प्रतिस्पर्धा, कुशलता तथा मितव्ययिता को बढ़ाने और विद्युत उद्योग में निवेश को बढ़ाने के सुझाव देने के अलावा सरकार द्वारा इस आयोग को भेजे गए अन्य कार्य भी उसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in