political-meaning-is-being-extracted-from-the-meeting-of-mamta-and-tikait
political-meaning-is-being-extracted-from-the-meeting-of-mamta-and-tikait

ममता और टिकैत की मुलाकात हो सकती है महत्वपूर्ण

नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। दिल्ली से सटी सीमाओं में किसान की संख्या में इजाफा होने लगा है। किसान संगठनों का कहना है कि वो तीनों कृषि कानूनों को वापस करा के ही घर लौटेंगे। वहीं केन्द्र सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया है कि वो तीनों कृषि कानूनों को किसी हाल में वापस नहीं लेंगे वो संशोधन पर बात करने को तैयार हैं। इस विषय पर आज केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि उनकी सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि जिन किसान संगठनों को लग रहा कि कानून में खामियां हैं उनसे सरकार बातचीत करने को तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in