Polio National Immunization Day will now start from 31 January
Polio National Immunization Day will now start from 31 January

पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अब 31 जनवरी से होगा शुरू

- राष्ट्रपति 30 जनवरी को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस का शुभारंभ करेंगे नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.) । केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रपति कार्यालय के साथ परामर्श करके पोलियो टीकाकरण दिवस कार्यक्रम में बदलाव करने का निर्णय लिया है। पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) या ‘‘पोलियो रविवार’’ के रूप में भी जाना जाता है। अब यह दिवस 31 जनवरी (रविवार) को मनाया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति 30 जनवरी यानि शनिवार को राष्ट्रपति भवन में सुबह 11:45 बजे कुछ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस का शुभारंभ करेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषित नीति के अनुसार लिया गया है ताकि कोविड प्रबंधन और टीकाकरण सेवाओं के साथ-साथ गैर-कोविड आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी एक दूसरे पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना एक के बाद एक आगे बढ़ाई जा सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in