policeman-killed-17-injured-in-blast-outside-balochistan-university
policeman-killed-17-injured-in-blast-outside-balochistan-university

बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के बाहर विस्फोट में पुलिसकर्मी की मौत, 17 घायल

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में क्वेटा के सरियाब रोड स्थित बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास सोमवार को हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि विश्वविद्यालय के गेट के बाहर तैनात एक पुलिस ट्रक को मोटरसाइकिल में रखे विस्फोटक से निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहवानी ने शुरू में कहा था कि एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और सात पुलिसकर्मियों और चार राहगीरों सहित ग्यारह लोग घायल हो गए। बाद के अपडेट में उन्होंने कहा कि इस घटना में 17 लोग घायल हुए हैं। सिविल अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने कहा कि घायलों में 13 पुलिस अधिकारी और चार राहगीर शामिल हैं। गृहमंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने कहा कि जब विस्फोट हुआ, तब पुलिस विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सुरक्षा मुहैया करा रही थी। मंत्री ने कहा, हमलावर छात्रों को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया गया। इस बीच, आंतरिक मंत्री शेख राशिद अहमद ने घटना की निंदा की और कहा कि उन्होंने बलूचिस्तान आईजीपी से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले, 25 सितंबर को बलूचिस्तान के हरनाई जिले के खोसाट इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) के एक वाहन पर हुए बम हमले में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। एफसी के जवान पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। जब उनका वाहन सफर बाश इलाके में पहुंचा तो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस फट गया, जिससे चार जवान शहीद हो गए और दो अधिकारी घायल हो गए। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in