police-commissioner-reviewed-weekend-curfew
police-commissioner-reviewed-weekend-curfew

वीकेंड कर्फ्यू का पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना महामारी तेजी से पैर पसार रही है। इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं। नाइट कर्फ्यू के बाद वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली पुलिस सख्ती से डीडीएमए के दिशा निर्देशों का पालन करा रही है। खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव हालात पर नजर रखे हुए हैं। महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस के प्रयासों का जाएजा लेने के लिए कमिश्नर एनएन श्रीवास्तव ने शनिवार को पूरी दिल्ली का दौरा भी किया। दिल्ली पुलिस सड़कों पर कितनी सतर्क है, इसका भी जाएजा दिया। उन्हें जहां कहीं कुछ कमबेशी नजर आई अधिकारियों को उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समस्तीपुर पिकेट, अक्षरधाम, गाजीपुर क्रॉसिंग, महाराजपुर चेक पोस्ट, एनएच-24 आनंद विहार, जगतपुरी, कृष्णा नगर, न्यू उस्मानपुर, सिग्नेचर ब्रिज, मजनू का टीला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट, तिलक मार्ग आदि जगह का दौरा किया। इस दौरान तीनों जोन के स्पेशल सीपी लॉ-एंड-ऑर्डर, ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार, डीसीपी ईस्ट दीपक कुमार, डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मिणा, डीसीपी अतुल ठाकुर, डीसीपी अंटो अल्फोंस आदि जिला अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर ने महामारी के बीच सड़कों पर तैनात जवानों का हौसला भी बढ़ाया। कमिश्नर के अलावा रेंज के ज्वाइंट सीपी और जिला पुलिस अधिकारियों ने भी सड़कों पर उतरकर दौरा किया। बड़े मॉल्स, मार्केट, पिकेट्स, घनी आबादी वाले इलाकों आदि जगह का जाएजा दिया। कमिश्नर ने जवानों को दिए टिप्स वीकेंड कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था का जाएजा लेते हुए कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को कई तरह के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान लोगों से संयम से पेश आए। सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। जो कोई कर्फ्यू का उल्लंघन करे उनसे सख्ती से निपटे। लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई जरूरतमंद और वास्तविक परेशानी से घिरा व्यक्ति नजर आए तो उसकी हर संभव मदद की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in