police-canceled-mithun39s-road-show-bjp-workers-raging
police-canceled-mithun39s-road-show-bjp-workers-raging

पुलिस ने रद्द किया मिथुन का रोड शो, भड़के भाजपा कार्यकर्ता

कोलकाता, 08 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भले ही प्रशासन चुनाव आयोग के अधीन है लेकिन राज्य पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में कथित तौर पर काम कर रही है। इसकी बानगी गुरुवार अपराह्न देखने को मिली जब कोलकाता में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो को पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। इसकी वजह से मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो रद्द करना पड़ा। इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। मिथुन चक्रवर्ती का कोलकाता के पर्णश्री में प्रस्तावित चुनावी रोड शो को रद्द कर दिया गया। रोड शो रद्द किए जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के पर्णश्री पुलिस स्टेशन के पास धरना दिया। रोड शो रद्द किए जाने पर मिथुन चक्रवती ने कहा, “मैं रोड शो रद्द होने का कारण जानना चाहता हूं। पुलिस और प्रशासन को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने रोड शो क्यों रद्द किया ?” मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मैंने आज तक लगभग 37 अभियान किए हैं। मैं रोड शो रद्द करने का कारण जानना चाहता हूं। क्या आपने हमारी तरफ से कुछ भी ऐसा देखा जो हिंसा शुरू कर सकता है? यह सब उस तरफ से हो रहा था। हमारी ओर से कानून-व्यवस्था के लिए कहां पर समस्या उत्पन्न की गई? दूसरी ओर बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा के होने वाले रोड शो को रद्द किए जाने पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “प्रशासन रोडशो को रद्द नहीं कर सकता, हम ऐसा नहीं होने देंगे।” पुलिस के इस फैसले के खिलाफ करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। हालांकि इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने टालीगंज से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के पक्ष में चुनाव प्रचार किया और उनके समर्थन में वोट मांगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in