pm-to-start-metro-service-from-dakshineswar-to-kavi-subhash-on-february-22-service-will-be-open-to-public-from-23
pm-to-start-metro-service-from-dakshineswar-to-kavi-subhash-on-february-22-service-will-be-open-to-public-from-23

प्रधानमंत्री 22 फरवरी को शुरू करेंगे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक की मेट्रो सेवा, 23 से जनता के लिए खुलेगी सेवा

कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। आगामी 22 फरवरी सोमवार से दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मार्ग तक मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को हुगली जिले के डनलप मैदान पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं से वर्चुअली नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवा का भी उद्घाटन करेंगे। 23 फरवरी से इस मार्ग पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड अनिवार्य होगा। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए डनलप मैदान पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस जनसभा के दौरान ही प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे। दक्षिणेश्वर मेट्रो में स्मार्ट कार्ड अनिवार्य होगा। टोकन चालू नहीं किया जा रहा है। इस मार्ग की मेट्रो व्यस्त घंटों के दौरान 6 मिनट और अधिकतम 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। इस मार्ग पर प्रति दिन कुल 79 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी। दक्षिणेश्वर से दमदम तीन और जोड़े ट्रेन चलेगी। पहली ट्रेन दक्षिणेश्वर से सुबह 7 बजे और आखिरी रात 9.30 बजे रवाना होगी। सोमवार को उद्घाटन के मध्यनजर फिलहाल दो नए स्टेशन पर इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in