pm-to-inaugurate-research-institute-in-the-name-of-dr-mukherjee-tomorrow
pm-to-inaugurate-research-institute-in-the-name-of-dr-mukherjee-tomorrow

पीएम कल करेंगे डॉ. मुखर्जी के नाम पर शोध संस्थान का उद्घाटन

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को आईआईटी, खड़गपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे आईआईटी खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले वे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से आईआईटी, खड़गपुर ने इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना की है। यह अस्पताल प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा के बीच बेहतर तालमेल का एक उदाहरण है। यह संस्था चिकित्सा के साथ-साथ नई प्रौद्योगिकी को विकसित करने का शोध-कार्य करेगी। यहां स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के अलावा एमबीबीएस पाठ्यक्रम शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से शुरू होने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार/ ब्रजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in