pm-shares-memories-of-maghar-visit-on-kabir-jayanti
pm-shares-memories-of-maghar-visit-on-kabir-jayanti

कबीर जंयती पर प्रधानमंत्री मोदी ने मगहर दौरे को याद कर सांझा किया

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विचारक और समाज सुधारक संत कबीर को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनका दिखाया मार्ग हर पीढ़ी को भाईचारा और सद्भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने इस दौरान ट्विटर पर अपनी मगहर दौरे की तस्वीरों को भी साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी जून 2018 में संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर (उत्तर प्रदेश) गये थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “संत कबीर दास जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने न केवल सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया, बल्कि दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया। उनका दिखाया मार्ग हर पीढ़ी को भाईचारा और सद्भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कबीर दास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर मगहर में संत कबीर की समाधि पर चादर चढ़ाते हुए अपनी तीन तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने लिखा, "कुछ वर्ष पूर्व मुझे मगहर में संत कबीर दास की निर्वाण स्थली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उस समय की कुछ तस्वीरें साझा कर रहा हूं।" हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in