pm-is-reaching-puducherry-today-with-the-gift-of-many-projects
pm-is-reaching-puducherry-today-with-the-gift-of-many-projects

कई परियोजनाओं की सौगात लेकर आज पुदुचेरी पहुंच रहे हैं पीएम

पुदुचेरी, 25 फरवरी (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पुदुचेरी का दौरा करेंगे। पुदुचेरी में वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें एनएच 45-ए को चार लेन किए जाने की परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 2,426 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 45-ए को चार लेन किए जाने की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ-साथ वे कराईकल जिले में मेडिकल कॉलेज भवन के नए परिसर की आधारशिला रखेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 491 करोड़ रुपये है। नरेन्द्र मोदी सागरमाला योजना के तहत पुदुचेरी में माइनर पोर्ट का भी शिलान्यास करेंगे। इस पर 44 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। यह चेन्नई को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और पुदुचेरी में उद्योगों के लिए कार्गो आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त इंदिरा गांधी खेल परिसर पुदुचेरी में आधुनिक सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास करेंगे, जिस पर सात करोड़ रुपये खर्च आएगा। प्रधानमंत्री पुदुचेरी के लॉस्पेट में 100 बिस्तर वाले गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे। यह भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से महिला एथलीटों के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री पुदुचेरी में एक ब्लड सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे, जो ट्रांसफ्यूजन के सभी पहलुओं के लिहाज से एक अनुसंधान प्रयोगशाला और अल्पकालिक व निरंतर ब्लड बैंक कर्मियों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेगा। वे एक पुनर्निर्मित हेरिटेज मैरी बिल्डिंग का भी उद्घाटन करने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ब्रजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in